अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाथरूम की सीट पर बैठकर सुनवाई में हिस्सा ले रहा है। अब शख्स ने ऐसा क्यों किया ये तो पता नहीं चला है लेकिन कोर्ट में सुनवाई को दौरान ऐसा वीडियो वायरल होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।
यह घटना 20 जून को गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस निरज़र एस देसाई की बेंच के सामने हुई। सुनवाई शुरू होते ही ‘समद बैटरी’ नाम से लॉग-इन किए हुए इस शख्स का चेहरा स्क्रीन पर दिखता है और उसके गले में ब्लूटूथ इयरफोन भी नज़र आता है। कुछ देर बाद वह अपना फ़ोन थोड़ा दूर रखता है, और तभी यह चौंकाने वाला दृश्य सामने आता है कि वह असल में एक टॉयलेट सीट पर बैठा हुआ है. वीडियो में वह खुद को साफ करते और फिर बाथरूम से बाहर निकलते हुए भी दिखाई देता है. इसके बाद वह कुछ देर के लिए स्क्रीन से गायब हो जाता है और फिर एक कमरे में दोबारा नज़र आता है।
कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, युवक एक एफआईआर को रद्द कराने की मांग करने के मामले में प्रतिवादी के रूप में पेश हुआ था। वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था। पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान के बाद, अदालत ने एफआईआर को रद्द कर दिया।
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। यह दूसरा मामला है इससे पहले अप्रैल में भी ऐसी घटना सामने आई थी। तब भी अप्रैल में एक शख्स गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान कैमरे पर सिगरेट पीता दिखा था। अदालत ने उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इसी तरह दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान सिगरेट पीते देखे गए एक शख्स को अदालत में तलब कर लिया था। उस पर कोर्ट अवमानना की कार्रवाई की थी। गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील पुनीत जुनेजा का कहना है वर्चुअल हियरिंग लोगों की सुविधा के लिए हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं निश्चित तौर पर चिंता विषय है।