---Advertisement---

देवर ने भाभी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध के शक में की गई हत्या: एसडीपीओ

On: June 28, 2025 9:17 AM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग गांव में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हृदय विदारक घटना में मृतका के देवर विकेश चन्द्रवंशी 22 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, पहना हुआ सफेद रंग का शर्ट भी बरामद कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 24 जून को सरांग गांव निवासी राकेश चंद्रवंशी की पत्नी रेखा देवी का शव गांव के बाहर बरामद किया गया था। शव पर गहरे चोट के निशान थे। मृतका 22 जून की रात 11 बजे घर से डोरी चुनने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों को जब उसकी खोजबीन में सफलता नहीं मिली तो पति ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर देवर विकेश चन्द्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि भाभी रेखा देवी का गांव के कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध होने की शिकायतें मिल रही थीं। इससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही थी और गांव में बदनामी हो रही थी।

समझाने के बाद भी नहीं मानी भाभी

देवर विकेश ने स्वीकार किया कि इस बात को लेकर उसने कई बार भाभी को समझाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। सामाजिक अपमान और बदनामी से परेशान होकर उसने एक रात मौका पाकर डंडे से पीट-पीटकर भाभी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि विकेश चंद्रवंशी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में विशुनपुरा थाना कांड संख्या 04/23 धारा 341/ 323/ 379/452/ 498/ 506/34 भादवी के तहत मामला दर्ज है।

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी विकेश चन्द्रवंशी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, पुअनि रंजीत कुमार एवं सअनि मुकेश कुमार भी मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना