ख़बर को शेयर करें।

अपना कर्तव्य

हिंदुत्व की पहचान है हिंदी ,

भारत वासियों का गहना है।

करे सुसज्जित ऐसे अलंकार से खुद को,

हमें और नहीं कुछ कहना है।

करे सुरक्षा निज राष्ट्रभाषा का,

हमें राष्ट्र हित के लिए ही जीना है।

अपनाकर अपने स्वदेश की संस्कृति,

स्वतंत्र राष्ट्र में हीं मरना है।

निज भाषा का करें सम्मान हम,

यह मूल्य सभी को बताना है।

मन के भावों की अभिव्यक्ति का ,

निज भाषा को आधार बनाना है ।

देशभक्ति को दिल में जगा कर,

हिंदी भाषा ही अपनाना है।

है जन भाषा यह हिंदी हमारी,

जन-जन तक इसे पहुंचाना है।

संपर्क भाषा के रूप में इसका,

लोगों के दिल में दीप जलाना है।

राज्य के हर कार्य विशेष में,

बस हिंदी ही अपनाना है।

आने वाली पीढ़ी को भी,

यह संकल्प दिलाना है।

हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिला कर,

अपना कर्तव्य निभाना है ।

रीति झा

हिंदी शिक्षिका

जुस्को स्कूल साउथ पार्क

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हाँ मेरी शान है हिंदी

ये मेरी आन है हिंदी

हाँ मेरी शान है हिंदी

मैं इसकी पूजा करती

मेरी तो भगवान है हिंदी

हाँ हम हिन्दुस्तानी हैं

वतन अपना हमें प्यारा

और हिंदी से तो रिश्ता

पैदा होते ही बनता हमारा

यहाँ पर रहने वालों की

सही पहचान है हिंदी

हाँ मेरी शान है हिंदी…

ये भारत माता की बेटी

बड़ी सबसे है घर भर में

सभी इसको है अपनाते

ये मिलती है हरेक घर में

सभी ही भारतीयों का

धरम ईमान है हिंदी

हाँ मेरी शान है हिंदी…

ये तो मौजूद है सब में

कोई इसे माने न माने

ये सबके साथ रहती है

कोई जाने या न जाने

हर एक जन्मे शिशु की

प्रथम मुस्कान है हिंदी

हाँ मेरी शान है हिंदी…

कलमकारों की पथ दर्शाती

कलम की शक्ति दिखलाती

सृजन साहित्य की सिरमौर

हिंदी सब को है लुभाती

बडी ही महान है हिंदी

हाँ मेरी शान है हिंदी…

न कोई अंत ही मिलता

राज हिंदी शब्दावली का

कोष अपरम्पार भरा है ये

जैसे खिला बगीचा माली का

बहुत वैभव समेटे है

बहुत धनवान है हिंदी

हाँ मेरी शान है हिंदी

#अंकिता सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *