इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, हमले में मारे गए 72 लोग

On: June 29, 2025 3:08 AM

---Advertisement---
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 12 लोग गाजा सिटी में फलस्तीन स्टेडियम के नजदीक बने शरणार्थी में मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी में तंबूओं के शिविर पर इजराइली हमले में तीन बच्चे और उनके माता-पिता मारे गए। शनिवार अपराह्न पूर्वी गाजा शहर की एक सड़क पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 अन्य लोग अपार्टमेंट में मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 56,000 से अधिक फिलीस्तीनियों की जान जा चुकी है।
इजरायल ने यह हमले शुक्रवार देर रात शुरू किए जो शनिवार सुबह तक जारी रहे। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले हफ्ते के भीतर इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है।
गौरतलब है कि पिछले मार्च में संघर्ष विराम टूटने के बाद से गाजा में इज़रायल का सैन्य अभियान लगातार जारी है, जिससे मानवीय संकट और गहराता गया है। अब भी लगभग 50 इजरायली बंधक गाजा में हैं, जिनमें से आधे से भी कम के जीवित होने की संभावना जताई जा रही है। ये वही बंधक हैं जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इज़राइल पर हमले के दौरान अगवा किया गया था, जिसके बाद यह 21 महीने लंबा युद्ध शुरू हुआ।