---Advertisement---

जमशेदपुर:मानगो एन एच 33 राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर चोरी,ध्वनि यंत्र और नगद रुपए ले भागे चोर

On: June 30, 2025 8:05 AM
---Advertisement---

नशा की सामग्री ,डेली लॉटरी का होलसेल मंडी हैं मानगो इसलिए यहां भगवान भी सुरक्षित नहीं : विकास सिंह

जमशेदपुर:मानगो एन एच 33 के स्मार्ट बाजार के ठीक सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया । मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को अहले सुबह दिया ।

सूचना मिलने पर मंदिर पहुंचे विकास सिंह को मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने बताया बीती रात का रात्रि 10:00 बजे मंदिर का पट बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे सुबह सवेरे जब मंदिर के मुख्य पुजारी सूर्यकांत पांडे ने मंदिर का पट खोला तो देखकर हतभ्रत रह गए मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था मंदिर के अलमीरा में रखा हुआ सुबह शाम बजने वाला ध्वनि यंत्र का पूरा सेट के साथ मंदिर को संचालित करने के लिए अलमीरा में ही रखा हुआ लगभग ₹6000 चोरी हो गए थे।

मौके में पहुंचे विकास सिंह ने घटना की जानकारी स्थानीय मानगो थाना को दिया । विकास सिंह ने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों के लाख मना करने के बाद भी मानगो में नशा करने वाले सामान के साथ-साथ डेली लॉटरी का धंधा खुले आम फल फूल रहा है अवैध कारोबार की होलसेल मंडी मानगो बनी हुई है जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि चोरों ने इंसान को छोड़ भगवान को भी नहीं बक्शा । विकास सिंह ने कहा की लचर कानून व्यवस्था और पेट्रोलिंग ना के बराबर होने के कारण भगवान भी सुरक्षित नहीं है । विकास सिंह ने जिला प्रसारण से आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सूर्यकांत पांडे,दयाकांत तिवारी,शेखर शर्मा, अमित वर्मा,संदीप शर्मा, अजय साव उपस्थित थे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now