---Advertisement---

जिला कांग्रेस ने हुल दिवस पर वीर सिदो-कान्हू को किया नमन

On: July 1, 2025 4:36 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 30 जून को हूल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में भुईयाडीह चौक, बागबेड़ा सिध्दो-कान्हू मैदान, कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में सिदो-कान्हू के प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने अपने संदेश में कहा कि जल-जंगल-जमीन के रक्षार्थ अंग्रेजों एवं साहूकारों के अत्याचार के खिलाफ सिद्धू, कान्हू, चांद, भैरव, फूलों, झानो ने हूल क्रांति का आगाज किया। इससे संपूर्ण क्षेत्र में रातों-रात हजारों-हजार लोग आंदोलन से जुड़ गए। जिसके परिणाम स्वरूप बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया। आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजों ने हमारे वीर सपूतों को फांसी दे दिया। आज हम सभी उनके आंदोलन को याद करते हुए 30 जून हूल दिवस के रूप में जानते हैं। आज हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें समाज के कल्याण और गलत नीतियों के खिलाफ लड़ना चाहिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, राकेश कुमार तिवारी, प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मा राव, मण्डल अध्यक्ष विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सामंत कुमार, गुरदीप सिंह, खगेनचन्द्र महतो, नलिनी सिन्हा, राजकुमार वर्मा, सुशील घोष, राजनारायण यादव, आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, अनिल सिंह, मनोज कुमार मन्नू, सीमा मोहंती, नारायण डे, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, रंजीत सिंह, इंतिखाब वास्ती, मो. सलीम, सन्नी सिंह, कुमार गौरव, निखिल कुमार,

सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन