पलामू: दो महिलाओं का शव फंदे से मिला झूलता,चिता पर से पुलिस ले गई लाश, मची सनसनी
पलामू: झारखंड के पलामू जिले में दो अलग-अलग जगह पर दो महिलाओं का शव फंदे से झूलते हुए मिलने की खबर है इधर परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए दोनों के सबों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे। इधर इस बात की भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने दोनों शवों को चिता पर से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद चारों ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सनसनी मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना जिले के पांडू और दूसरी सतबरवा थाना क्षेत्र में हुई।
पांडू थाना क्षेत्र के महुगावा में एकवन सोनी की पत्नी सोनी कुमारी की बॉडी दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकती हालत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार विगेश कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और घटना की पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है। मौत के पीछे छुपे राज का पता लगाया जा रहा है।
वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता हुआ पाया गया। परिजन और ग्रामीण महिला का दाह संस्कार करने के लिए औरंगा नदी के तट पर ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर दाह संस्कार करने से रोक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरएमसीएच मेदिनीनगर से कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
- Advertisement -