---Advertisement---

गाजा में इजरायली सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, हमास का नौसेना कमांडर समेत तीन ढेर

On: July 6, 2025 3:57 PM
---Advertisement---

Israel-Hamas War: इजरायली सेना (IDF) ने हमास के नौसेना बल के कमांडर रमज़ी रमज़ान अब्द अली सालेह को मार गिराया है। ये कार्रवाई गाजा सिटी में की गई, जहां IDF ने हमास के लड़ाकों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। IDF ने इस हमले में हमास के दो और लड़ाकों के मारे जाने की भी पुष्टि की है। इनमें हिशाम अयमान अतिया मंसूर शामिल है, जो हमास की मोर्टार शेल यूनिट का डिप्टी हेड बताया गया है। वहीं, नसीम मोहम्मद सुलेमान अबू सब्हा भी इस हमले में मारा गया है, जो हमास की उसी मोर्टार यूनिट से जुड़ा हुआ था।

इज़रायली सेना के अनुसार रमज़ी रमज़ान अब्द अली सालेह हमास के भीतर एक अहम रणनीतिक व्यक्ति था और हाल के हफ्तों में वह गाज़ा में तैनात इज़रायली सैनिकों के खिलाफ समुद्री हमलों की योजना और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। उसे गाजा सिटी की एक बिल्डिंग में निशाना बनाया गया, जहां वह अन्य हमास लड़ाकों के साथ बैठक कर रहा था।

द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक IDF ने पुष्टि की कि ये हमला गाजा सिटी के एक कैफे पर किया गया था, जिसमें हमास से जुड़े स्थानीय अधिकारियों के अनुसार 24 लोगों की मौत हुई थी। सेना के मुताबिक, इस ऑपरेशन में हमास के कई अन्य आतंकवादियों के भी मारे जाने की आशंका हैं। हमास ने इस हमले की निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। क्षेत्र में तनाव बढ़ने के साथ, अंतरराष्ट्रीय समुदाय शांति स्थापना के लिए हस्तक्षेप की मांग कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now