---Advertisement---

‘बहुत बड़े बॉस हो तो आओ बिहार…पटक-पटककर मारेंगे’, राज ठाकरे को निशिकांत दुबे की चुनौती

On: July 7, 2025 11:57 AM
---Advertisement---

गुवाहाटी: महाराष्ट्र में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों महाराष्ट्र में व्यापारियों से मराठी न बोल पाने की वजह से मारपीट की गई थी। जिस पर राज ठाकरे के ने कहा था कि पीटो लेकिन वीडियो मत बनाओ। राज ठाकरे के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हिंदी भाषी लोगों पर हमले करने वालों को कड़ी चुनौती दी है।

महाराष्ट्र से बाहर आओ तुमको पटक पटककर मारेंगे

गुवाहाटी में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में निशिकांत दुबे राज ठाकरे पर खूब बरसे, निशिकांत दुबे ने कहा “अगर आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर निकलकर आएं, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं, तुमको पटक पटक के मारेंगे। हम मराठी का सम्मान करते हैं। मराठी एक आदरणीय भाषा है। हम छत्रपति शाहूजी और शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं। निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में यूनिट तक नहीं है। टाटा ने पहली फैक्ट्री तब के बिहार में बनाई। हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स देते हो। कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास, सारे माइंस हमारे पास है या फिर झारखंड के पास है और छत्तीसगढ़ के पास है। मध्य प्रदेश के पास है, ओडिशा के पास है पर आपके पास कौन सी माइंस है। हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ। उन्होंने कहा, “बीएमसी चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सस्ती राजनीति कर रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें माहिम जाना चाहिए और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीट कर दिखाना चाहिए।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स को थाइलैंड से लाया गया दिल्ली, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेने से किया इनकार

अंतर विद्यालय नाट्य लोक नृत्य गीत वाद्य यंत्र प्रतियोगिता संपन्न,लोगों ने खूब सराहा

पंजाब:मैच के पहले कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या,सिद्धू मूसे वाला के मर्डर का बदला!

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, कल अयोध्या में जलसमाधि

जमशेदपुर: किसी बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में लगे अमरनाथ गैंग के आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े