“हर दल का होगा प्रतिनिधित्व, हर मुद्दे की होगी बात… जब एसडीएम मिलाएंगे सबको चाय के साथ!”

---Advertisement---
गढ़वा में 9 जुलाई को लोकतांत्रिक संवाद की मिसाल बनेगा यह विशेष सत्र
शुभम जायसवाल
गढ़वा। जिले में प्रशासनिक नवाचार और लोकतांत्रिक सहभागिता की दिशा में चल रहे संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” का अगला सत्र बेहद अहम होने जा रहा है। सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर इस बार इस अनौपचारिक लेकिन प्रभावशाली संवाद मंच पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बतौर मेहमान आमंत्रित किए गए हैं।
यह विशेष बैठक बुधवार, 9 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची में सुधार, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति और गहन पुनरीक्षण जैसे विषयों पर पारदर्शी एवं समावेशी चर्चा करना है।
चुनाव सुधार और भागीदारी की दिशा में सार्थक पहल
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि संवाद का यह मंच न केवल सुझावों और शिकायतों को सुनने का माध्यम है, बल्कि राजनीतिक दलों की लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने का एक सशक्त प्रयास भी है। उन्होंने सभी आमंत्रित दलों से समय पर उपस्थित होकर विचार साझा करने की अपील की है।
इन दलों को भेजा गया है निमंत्रण:
इस संवाद में जिन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, उनमें शामिल हैं:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
इंडियन नेशनल कांग्रेस (कांग्रेस)
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा)
आम आदमी पार्टी (आप)
ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट)
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
इन दलों के जिलाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
अब तक 30 से अधिक सफल सत्र
“कॉफी विद एसडीएम” प्रशासन की उस सोच को दर्शाता है। जिसमें समस्या और समाधान के बीच सीधा संवाद प्राथमिकता बन चुका है। अब तक 30 से अधिक बार आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों और अन्य नागरिक समूहों के साथ मिल-बैठकर समाधान खोजने का सफल उदाहरण बन चुका है।