---Advertisement---

“हर दल का होगा प्रतिनिधित्व, हर मुद्दे की होगी बात… जब एसडीएम मिलाएंगे सबको चाय के साथ!”

On: July 7, 2025 1:54 PM
---Advertisement---

गढ़वा में 9 जुलाई को लोकतांत्रिक संवाद की मिसाल बनेगा यह विशेष सत्र

शुभम जायसवाल

गढ़वा। जिले में प्रशासनिक नवाचार और लोकतांत्रिक सहभागिता की दिशा में चल रहे संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” का अगला सत्र बेहद अहम होने जा रहा है। सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर इस बार इस अनौपचारिक लेकिन प्रभावशाली संवाद मंच पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बतौर मेहमान आमंत्रित किए गए हैं।

यह विशेष बैठक बुधवार, 9 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची में सुधार, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति और गहन पुनरीक्षण जैसे विषयों पर पारदर्शी एवं समावेशी चर्चा करना है।

चुनाव सुधार और भागीदारी की दिशा में सार्थक पहल

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि संवाद का यह मंच न केवल सुझावों और शिकायतों को सुनने का माध्यम है, बल्कि राजनीतिक दलों की लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने का एक सशक्त प्रयास भी है। उन्होंने सभी आमंत्रित दलों से समय पर उपस्थित होकर विचार साझा करने की अपील की है।

इन दलों को भेजा गया है निमंत्रण:

इस संवाद में जिन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, उनमें शामिल हैं:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

इंडियन नेशनल कांग्रेस (कांग्रेस)

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा)

आम आदमी पार्टी (आप)

ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू)

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट)

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)


इन दलों के जिलाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

अब तक 30 से अधिक सफल सत्र

“कॉफी विद एसडीएम” प्रशासन की उस सोच को दर्शाता है। जिसमें समस्या और समाधान के बीच सीधा संवाद प्राथमिकता बन चुका है। अब तक 30 से अधिक बार आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों और अन्य नागरिक समूहों के साथ मिल-बैठकर समाधान खोजने का सफल उदाहरण बन चुका है।


Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत