---Advertisement---

झारखंड शराब घोटाला: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के दो कारोबारी गिरफ्तार

On: July 7, 2025 5:01 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में 70 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले की जांच में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों, अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर हैं और घोटाले से गहरा संबंध होने की पुष्टि हुई है।

इससे पहले ACB ने 2 जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के प्रबंध निदेशक विधु गुप्ता को भी गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ से जुड़ा है झारखंड शराब घोटाले का नेटवर्क

ACB जांच में सामने आया है कि झारखंड के इस शराब घोटाले की जड़ें छत्तीसगढ़ में हुए एक जैसे घोटाले से जुड़ी हुई हैं। गिरफ्तार कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया ने ही विधु गुप्ता और उसकी कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी को झारखंड में फर्जी जनशक्ति मॉडल के संचालन के लिए सक्रिय किया था।

फर्जी दस्तावेज, बढ़ा-चढ़ाकर वेतन भुगतान का खेल

घोटाले की जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) की निविदाओं और ठेकों में विधु गुप्ता की एजेंसी द्वारा फर्जी जनशक्ति की तैनाती की गई थी। साथ ही, फर्जी दस्तावेजों और बढ़ाए गए वेतन दावों के जरिए सरकारी पैसे का गबन किया गया।

कई राज्यों में फैला था संगठित घोटाला नेटवर्क

जांच एजेंसी के अनुसार, यह घोटाला एक संरचित और संगठित नेटवर्क के जरिए चल रहा था, जिसमें ठेकेदार, आबकारी अधिकारी और जनशक्ति एजेंसियां शामिल थीं। इसका संचालन विधु गुप्ता के नियंत्रण में विभिन्न राज्यों में हो रहा था।

आगे और गिरफ्तारी की संभावना

झारखंड शराब घोटाले में हुई यह गिरफ्तारी अब तक की सबसे अहम कार्रवाई मानी जा रही है। ACB का कहना है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं और आगे अधिक गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now