---Advertisement---

पत्नी की हत्या के आरोप में एसएसबी जवान संजीव सिंह गिरफ्तार, छह नामजद पर प्राथमिकी

On: July 9, 2025 9:23 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

मझिआंव (गढ़वा)। मझिआंव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-4 निवासी और एसएसबी जवान संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को पत्नी प्रिया कुमारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को गढ़वा जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुलतानी गांव निवासी मृतका के चाचा अनिरुद्ध सिंह उर्फ फुटक कुमार सिंह ने सोमवार को मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज एफआईआर में संजीव सिंह, उसके घर के पांच सदस्य, और गढ़वा परमेश्वरी क्लिनिक के संचालक समेत कुल छह लोगों को नामजद किया गया है।

दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप

प्राथमिकी में मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए संजीव सिंह लगातार प्रिया को प्रताड़ित करता था। मारपीट के बाद उसकी हत्या कर दी गई और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए संजीव सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का विषय बन गई है। पीड़िता के परिजनों ने न्याय की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now