---Advertisement---

महिंद्रा ने 8.94 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर एक्सयूवी 3 एक्सओ ‘आरइवीएक्स सीरीज़ की लॉन्च

On: July 10, 2025 1:22 AM
---Advertisement---

रांची: भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित एक्सयूवी 3एक्सओ ‘आरइवीएक्स’ सीरीज़ को लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 8.94 लाख रुपये रखी गई है। एक्सयूवी 3एक्सओ ने हाल ही में एक साल से कम समय में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है, जिससे यह महिंद्रा की अब तक की सबसे तेज़ बिकने वाली एक्सयूवी बन गई है। अब आरइवीएक्स सीरीज़ के ज़रिए इस पोर्टफोलियो को और मजबूत किया गया है, जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन का शानदार संगम देखने को मिलेगा। आरइवीएक्स एम (एक्स-शोरूम कीमत: 8.94 लाख रु.) – इस वेरिएंट में 1.2 लीटर का एम स्टेलियन टीसीएमपीएफआई इंजन है, जो 82 किलोवॉट की पावर और 200 एनएम टॉर्क देता है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें प्रीमियम ब्लैक लेदरेट सीट्स, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मौजूद है, जो ड्राइविंग को एक शानदार अनुभव बनाते हैं। आरइवीएक्स एम(ओ) (एक्स-शोरूम कीमत 9.44 लाख रु.) – इस वेरिएंट में आरइवीएक्स एम की सभी खूबियों के साथ एक अतिरिक्त सुविधा दी गई है – सिंगल-पेन सनरूफ, जो केबिन के अनुभव और डिज़ाइन अपील को और अधिक प्रीमियम बनाता है। आरइवीएक्स ए (एक्स-शोरूम कीमत 11.79 लाख रु. से शुरू) – इस वेरिएंट में अत्याधुनिक 1.2 एल एमस्टेलियन टीजीडीआई इंजन दिया गया है, जो सेगमेंट में सबसे ज़्यादा 96 किलोवॉट की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। यह वेरिएंट इन-कैबिन अनुभव को और भी प्रीमियम बनाता है—पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, डुअल-टोन इंटीरियर्स, और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज़ एसयूवी बाजार में स्टाइल और परफॉर्मेंस का नया ट्रेंड सेट करेगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now