---Advertisement---

डीसी ने हरिहरगंज में की आकांक्षी प्रखंड की योजनाओं की समीक्षा

On: July 12, 2025 3:20 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास संकेतकों के आधार पर कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉक सभागार में बैठक कर कुल 40 संकेतकों पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निष्क्रिय एफपीओ को दोबारा सक्रिय करने अथवा नये एफपीओ का निर्माण करने,टीबी के मरीजों के लिए मंथली किट उपलब्ध कराने,बच्चों के ग्रोथ का मॉनिटरिंग सही ढंग एवं नियमित रूप से कराने, महिला समूह को और सशक्त बनाने तथा अन्य महिलाओं को उसमें जोड़ने आदि को लेकर निर्देश दिये गये। इसके अलावे उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति,सड़क, बिजली,पानी,विद्यालयों की संख्या और वर्तमान स्थिति,जन धन खातों की संख्या आदि की भी जानकरी ली। मौके पर छत्तरपुर एसडीओ  हरिहरगंज बीडीओ परितोष प्रियदर्शी समेत अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।

बच्ची को दिया टॉफी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को बच्ची का एडमिशन कराने के निर्देश

समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा ब्लॉक में मौजूद एक बच्ची से संवाद किया गया,इस दौरान बच्ची के नाना ने डीसी को बताया कि बच्ची की मां का देहांत हो गया है और वर्तमान में इसके पिता ने भी बच्ची का साथ छोड़ दिया है। जिस कारण से कोई भी कागजात बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इसपर उपायुक्त ने बीडीओ को तत्काल उक्त बच्ची का रिलेशनशिप डॉक्यूमेंट तत्पश्चात आधार कार्ड बनाने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बीईईओ को बच्ची का एडमिशन सुनिश्चित कराने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त द्वारा उक्त बच्ची को चॉकलेट भी प्रदान की गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now