---Advertisement---

रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी गिरोह का हुआ खुलासा, RPF ने 8 लड़कियों को बचाया; महिला समेत 3 गिरफ्तार

On: July 13, 2025 7:56 AM
---Advertisement---

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी को विफल करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने आठ लड़कियों को मानव तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया है। वहीं 3 मानव तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है

आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि मानव तस्करों के रांची रेलवे स्टेशन पर सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आरपीएफ के द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आहट चलाया गया। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 के फुटओवर ब्रिज के पास 9 लड़कियां और 2 पुरुष संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सभी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रंधीर कर्माली ने इन लड़कियों को तमिलनाडु में नौकरी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाने की योजना बनाई थी। यह भी सामने आया कि आरोपी प्रत्येक लड़की से दो से तीन हजार कमीशन भी वसूलते थे और 20 रुपये प्रतिदिन प्रति लड़की की दर से भी पैसा कमाते थे। आरोपियों के पास किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं पाए गए। कुंदन कुमार के मोबाइल से कई लड़कियों के आधार कार्ड की फोटो व व्हाट्सएप चैट्स भी बरामद हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर AHTU/एलपीएस कोतवाली को सौंपा गया है। AHTU ने दिनांक 12.07.2025 को धारा 143(3)/3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now