ख़बर को शेयर करें।

पलामू: चैनपुर प्रखंड के कंकारी गांव में रविवार को नदी में नहाने के क्रम में अखिलेश पाल के 13 वर्षीय पुत्र अमन पाल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन अपने दोस्त के साथ कोयल नदी में नहाने गया हुआ था, मगर इसकी खबर घरवालों को नहीं थी। परिजनों के अनुसार, अमन दोपहर 2 बजे से ही लापता था। अचानक पता चला कि अमन नदी में डूब गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी। वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मुखिया पति, शिव कुमार चौधरी को भी इसकी सूचना प्राप्त हुई तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल अमन को राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चैनपुर थाना प्रभारी, श्री राम शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, मौत डूबने से हुई है या कुछ और मामला है, इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद  गांव में शोक की लहर है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।