---Advertisement---

कामडारा में मानसिक तनाव से ग्रसित बुजुर्ग ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

On: July 13, 2025 4:20 PM
---Advertisement---

गुमला: कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा गांव के निवासी बालचंद लोहरा (60 वर्ष) ने रविवार दोपहर लगभग दो बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे था और कई दिनों से अकेलेपन में विचरण करते देखा जा रहा था।

रविवार को वे पकरा पहाड़ और वन क्षेत्र की ओर निकल गए और एक पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर जीवन समाप्त कर लिया। कुछ समय बाद पहाड़ की ओर गए स्थानीय ग्रामीणों ने जब पेड़ पर उनका शव लटका देखा, तो तुरंत स्थानीय मुखिया बीरेंद्र सुरीन को सूचना दी।

कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now