---Advertisement---

गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नवपदस्थापित सिविल सर्जन और डीएस का किया अभिनंदन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर हुई सार्थक चर्चा

On: July 15, 2025 3:30 AM
---Advertisement---

गुमला: गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. शंभु नाथ चौधरी और  सदर अस्पताल की उपाधीक्षक (DS) के डॉ अनुपम कुमार का उनके कार्यालय में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यह भेंट चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम सह सचिव प्रणय साहू ने चेंबर के सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया, इसके बाद गुमला जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष राजेश सिंह ने वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं जैसे डेंगू, मलेरिया, सर्पदंश आदि का मुद्दा उठाया और समय रहते प्रभावी समाधान की आवश्यकता जताई।

सिविल सर्जन एवं डीएस की ओर से हर बिंदु पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अस्पताल परिसर में नया भवन निर्माणाधीन है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, ब्लड बैंक को सशक्त करने के लिए ब्लड सेपरेशन मशीन की व्यवस्था की जा रही है, जिससे गंभीर स्थिति में भी मरीजों को त्वरित रक्त सहायता मिल सकेगी। साथ ही एंटी-रेबीज इंजेक्शन व अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही गई।

इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, सह सचिव प्रणय साहू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत कुमार, राजीव श्रीवास्तव, संजीव शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now