---Advertisement---

Tesla की भारत में हुई एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम

On: July 15, 2025 9:17 AM
---Advertisement---

Tesla Showroom in India: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आज 15 जुलाई को भारत में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली। टेस्ला ने भारत में Model Y को लॉन्च कर दिया है। यह कार फिलहाल सिर्फ रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन में ही है।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फिलहाल Tesla कंपनी 2 वेरिएंट्स ऑफर देने वाली है। पहला कार का नाम Model Y Rear Wheel Drive (RWD) है। इस कार की कीमत 60 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से स्टार्ट होती है जिसकी रेंज 500 Km मिलेगी। वहीं, दूसरी कार Model Y Long Range (RWD) है, जिसकी कीमत 68 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से शुरू है। इसमें 622 Km की रेंज मिलेगी।

टेस्ला की वेबसाइट के मुताबिक आज यानी 15 जुलाई से ही आप मॉडल Y ऑर्डर कर सकते हैं। अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी द्वारा यह प्राइस सीधे तौर पर खरीदने वालों के लिए रखी गई है। इसके लिए फिलहाल किसी तरह की लोन और फाइनेंस की सुविधा नहीं मिल रही है। टेस्ला भारत में अभी केवल मॉडल Y बेच रहा है। ये कंपनी का लोकप्रिय और किफायती ऑप्शन है। भविष्य में मॉडल 3, S या साइबरट्रक भी लाए जा सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें