ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

लातेहार: प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का सब-जोनल कमांडर लवलेश गंझू ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया। लातेहार एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में आईजी सुनील भास्कर, लातेहार एसपी कुमार गौरव, सीआरपीएफ कमांडेंट यादराम बुनकर, एसएसबी कमांडेंट राजेश सिंह, गारु थाना प्रभारी पारस मणि समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मुख्य धारा में लौटने पर लवलेश को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। लवलेश गंझू पर 50 से अधिक मामले दर्ज थे। लवलेश पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

लवलेश गंझू के खिलाफ गारु थाना कांड संख्या 39/17, दिनांक 01/12/2017 के तहत धारा 147, 148, 149, 323, 324, 386, 387 भादवि एवं 17 CLA एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था और कई घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुका था।पुलिस प्रशासन ने इसे संगठन के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी बताया है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस आत्मसमर्पण से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को और कमजोर करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने लवलेश गंझू को मुख्यधारा में लौटने के इस निर्णय के लिए सराहना भी की। मौके पर पुलिस ने लवलेश गंझू को पांच लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।