जमशेदपुर: परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था एक बार फिर से ध्वस्त हो गई है कब पावर आता है कब जाता है कोई ठिकाना नहीं है घंटो घंटो पावर गुल रहता है। उमस भरी गर्मी से जनता त्रस्त है मंत्री नेता अफसर वैकल्पिक व्यवस्था इनवर्टर और अल्टीमेट पावर से मस्त हैं। ना बारिश न आंधी इसके बावजूद बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहना विभाग के मंसूबे पर सवाल उठ रहा है।
न दिन को चैन है ना रात को सुकून है घर के बाहर कभी कदर बारिश भी हो जा रही है घर के बाहर रहना भी मुश्किल है और अंदर गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं।
इसके बावजूद कभी-कभी रात-रात भर पावर कट जा रहा है कभी घंटों पावर कट जा रहा है। पावर आने जाने का कोई टाइम टेबल नहीं है।