ख़बर को शेयर करें।

सेवा ही लक्ष्य संस्था सुप्रीमो मानिक मलिक जिला परिषद पूर्णिमा मलिक के साथ बस्ती का दौरा

जमशेदपुर:परसुडीह झारखंड नगर बस्ती में विगत कई दिनों से लगातार मूसलधार बारिश होने के कारण बहुत सारे लोगों का घर टूट कर गिर गये थे। स्थानीय लोगों ने सूचना जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी को दिए। तत्पश्चात जिला परिषद सदस्य ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी जी को सूचना दी।

जिसके बाद कुणाल सारंगी ने जिला परिषद पूर्णिमा मलिक सेवा ही लक्ष्य संस्था के सुप्रीमो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मलिक संग क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या को सुना एवं लोगों का आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जो भी हो मदद लोगों को करेंगे एवं इस दुःख के घड़ी में झामुमो पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहेगा।


कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता मानिक मलिक,मिलन मजूमदार, आलोक दे,गोरव घोष,कशिश साहु ,कृष्ण पात्रों, चिंतामणि पात्रों,राजा पात्रों, आदि महिलाएं उपस्थित थे।