छतरपुर: इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री लंदन यात्रा पर हैं। यहां पर उन्होंने अपनी धार्मिक सभा की इसके साथ ही बिट्रेन की संसद में भी पहुंचे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में बिट्रेन की संसद में हनुमान चालीसा का पाठ पहली बार किया गया। इस अवसर पर बिट्रेन में रह रहे प्रवासी भारतीय समेत वहां मौजूद बिट्रेन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ मिलकर किया। ब्रिटेन के संसद भवन में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ब्रिटेन की संसद में धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में पाकिस्तान मूल के मोहम्मद आरिफ ने सनातन धर्म को अपना लिया। मोहम्मद आरिफ ने कहा, ”उनका जन्म पाकिस्तान में जरूर हुआ है लेकिन भगवत गीता पढ़कर अब वह हिंदू हो गए हैं।’
बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लंदन यात्रा का वीडियो बागेश्वर धाम के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किए गया है, जिसमें कई अधिकारियों और सांसदों सहित अनेक लोग आध्यात्मिक गुरु की उपस्थिति में भक्तिमय छंदों का जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक समूह द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को यह सम्मान मानवता के लिए किए जा रहे उनके कार्यों, वैश्विक प्रेम, शांति और सामंजस्य के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भारत में गरीब बेटियों के लिए किए जा रहे विवाह समारोह, प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए की जा रही अन्नपूर्णा सेवा, जरूरतमंद मरीजों के लिए बनाए जा रहे कैंसर अस्पताल जैसे कार्यों की सराहना की गई। इस मौके पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि इन सब कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने शास्त्रों और भारतीय संस्कृति से मिलती है। जिसमें नर को ही नारायण मानकर सेवा का संदेश दिया गया है।
मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।