---Advertisement---

सरकार का बड़ा फैसला, अब UPI के जरिए लोन और FD का पैसा भी भेज सकेंगे

On: July 22, 2025 7:27 AM
---Advertisement---

New UPI Rules: देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मिलकर UPI सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब से यूजर्स गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की रकम भी सीधे UPI के जरिए कहीं भी भेज सकेंगे। इसके अलावा, अब लोन अकाउंट को भी UPI अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा। नया नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस बदलाव के बाद आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे UPI ऐप्स के जरिए क्रेडिट कार्ड से लेकर बिजनेस लोन तक के भुगतान कर सकेंगे।

NPCI ने सभी बैंकों और UPI सेवा देने वाले प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त 2025 तक इस नई सुविधा को पूरी तरह लागू करें। इससे पहले तक लोन की रकम का इस्तेमाल करने के लिए बैंक जाना पड़ता था या नेट बैंकिंग की ज़रूरत होती थी, लेकिन अब यह सब कुछ UPI ऐप से ही किया जा सकेगा। NPCI का कहना है कि यह सुविधा खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए मददगार होगी, जिन्हें 2-3 लाख रुपये तक के बिज़नेस लोन लेने के बाद बार-बार बैंक में पेमेंट करने में परेशानी होती थी।

NPCI ने नई सुविधा के साथ कुछ लिमिट भी तय की हैं। यूज़र्स अब UPI से P2P (पर्सन-टू-पर्सन), P2M (पर्सन-टू-मर्चेंट) और P2PM (पर्सन-टू-पर्सन-मर्चेंट) ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। हालांकि, एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का पेमेंट ही किया जा सकेगा, जबकि नकद निकासी की डेली लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, यूजर्स एक दिन में अधिकतम 20 P2P ट्रांजेक्शन ही कर पाएंगे।

UPI के ज़रिए लोन की रकम किन कामों में इस्तेमाल की जा सकेगी, इसका फैसला बैंक करेंगे। उदाहरण के लिए, पर्सनल लोन के पैसे अस्पताल बिल, स्कूल या कॉलेज की फीस जैसे उद्देश्यों के लिए ही उपयोग करने की अनुमति हो सकती है। इससे लोन की राशि का इस्तेमाल पारदर्शी और सुरक्षित रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई