सरकार का बड़ा फैसला, अब UPI के जरिए लोन और FD का पैसा भी भेज सकेंगे

On: July 22, 2025 7:27 AM

---Advertisement---
New UPI Rules: देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मिलकर UPI सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब से यूजर्स गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की रकम भी सीधे UPI के जरिए कहीं भी भेज सकेंगे। इसके अलावा, अब लोन अकाउंट को भी UPI अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा। नया नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस बदलाव के बाद आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे UPI ऐप्स के जरिए क्रेडिट कार्ड से लेकर बिजनेस लोन तक के भुगतान कर सकेंगे।
NPCI ने सभी बैंकों और UPI सेवा देने वाले प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त 2025 तक इस नई सुविधा को पूरी तरह लागू करें। इससे पहले तक लोन की रकम का इस्तेमाल करने के लिए बैंक जाना पड़ता था या नेट बैंकिंग की ज़रूरत होती थी, लेकिन अब यह सब कुछ UPI ऐप से ही किया जा सकेगा। NPCI का कहना है कि यह सुविधा खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए मददगार होगी, जिन्हें 2-3 लाख रुपये तक के बिज़नेस लोन लेने के बाद बार-बार बैंक में पेमेंट करने में परेशानी होती थी।
NPCI ने नई सुविधा के साथ कुछ लिमिट भी तय की हैं। यूज़र्स अब UPI से P2P (पर्सन-टू-पर्सन), P2M (पर्सन-टू-मर्चेंट) और P2PM (पर्सन-टू-पर्सन-मर्चेंट) ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। हालांकि, एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का पेमेंट ही किया जा सकेगा, जबकि नकद निकासी की डेली लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, यूजर्स एक दिन में अधिकतम 20 P2P ट्रांजेक्शन ही कर पाएंगे।
UPI के ज़रिए लोन की रकम किन कामों में इस्तेमाल की जा सकेगी, इसका फैसला बैंक करेंगे। उदाहरण के लिए, पर्सनल लोन के पैसे अस्पताल बिल, स्कूल या कॉलेज की फीस जैसे उद्देश्यों के लिए ही उपयोग करने की अनुमति हो सकती है। इससे लोन की राशि का इस्तेमाल पारदर्शी और सुरक्षित रहेगा।