नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा देखने को मिला। जहां, हांगकांग से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 315 के लैंडिंग के कुछ ही समय बाद उसकी सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विमान के उतरते ही APU में आग लग गई। हालांकि यह यूनिट स्वचालित प्रणाली से लैंडिंग के बाद बंद हो गया था, फिर भी कुछ ही पलों में इसमें आग की सूचना मिली। विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। राहत एवं दमकल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।