---Advertisement---

बेंगलुरु के बस स्टैंड के बाहर भारी मात्रा में जिलेटिन छड़ और डेटोनेटर्स बरामद, मचा हड़कंप

On: July 23, 2025 11:50 AM
---Advertisement---

Bengaluru: बेंगलुरू में बुधवार को एक बस स्टैंड के बाहर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बीएमटीसी के एक बस स्टैंड के बाहर कैरीबैग में जिलेटिन छड़ें और डेटोनेटर्स मिले हैं। विस्फोटक सामग्री बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, बेंगलुरु के कलासीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड पर शौचालय के बाहर लावारिस हालत में एक कैरीबैग रखा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने कैरीबैग की जांच की तो उसमें जिलेटिन की 6 छड़ें और कई डेटोनेटर मिले। विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पूरे क्षेत्र को सील कर चेकिंग की जा रही है। हालांकि, मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now