---Advertisement---

भारतीय यूजर्स UPI से अब विदेशी ई-कॉमर्स साइट्स पर भी कर सकेंगें पेमेंट, लॉन्च हुआ PayPal World

On: July 24, 2025 4:41 AM
---Advertisement---

PayPal World: वैश्विक पेमेंट्स कंपनी PayPal ने बुधवार को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी का ऐलान किया। इस साझेदारी के तहत PayPal World प्लेटफॉर्म पर यूपीआई (UPI) को जोड़ा जाएगा। Paypal और NPCI की इस पहल से UPI के जरिये वैश्विक स्तर पर सीमा पार भुगतान को अधिक आसान, सुरक्षित और निर्बाध बनाया जाएगा। PayPal ने इस गठजोड़ की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि यह साझेदारी कंपनी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके तहत दुनिया के तमाम बड़े पेमेंट सिस्टम्स और डिजिटल वॉलेट्स को एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। PayPal ने अपनी इस पहल की शुरुआत Venmo पर इंटरऑपरेबिलिटी के साथ शुरू की है। इसके शुरुआती लॉन्च में UPI को भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि भारतीय उपभोक्ता अब अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों से खरीदारी कर सकते हैं और UPI विकल्प के जरिए भुगतान कर सकते हैं। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह बेहद सुविधाजनक होगा।

PayPal के मुताबिक इसके ग्लोबल नेटवर्क पार्टनरों के साथ करीब दो अरब यूजर्स जुड़े हैं। इस तरह यह विशाल नेटवर्क न केवल सीमा पार पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बना रहा है। बल्कि, ई-कॉमर्स, इन-स्टोर पेमेंट और एआई एजेंट्स के जरिये होने वाले भुगतान की प्रक्रिया को भी बदलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्लेटफॉर्म ओपन कॉमर्स API और क्लाउड-नेटिव टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जो दुनिया के कई देशों में तेजी से और बिना बाधा के काम करेगा। इसमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स शामिल होंगे ताकि लेनदेन न केवल तेज, बल्कि सुरक्षित भी हो। यह सिस्टम डिवाइस और नेटवर्क के अनुकूल होगा, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि आज भारत में UPI डिजिटल भुगतान का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है. देश के कुल रिटेल डिजिटल ट्रांजैक्शनों में से लगभग 85% लेनदेन UPI के जरिए होता है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारत की UPI सफलता की सराहना की थी। आज UPI हर महीने 18 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करता है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल फास्ट पेमेंट सिस्टम बन चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई