नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आज एक रिकॉर्ड जुड़ गया है। नरेंद्र मोदी, भारत के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। सबसे लंबे कार्यकाल वाले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में जवाहर लाल नेहरू का नाम आज भी सबसे ऊपर है, लेकिन इंदिरा गांधी अब नरेंद्र मोदी से पिछड़ गई हैं। आज, 25 जुलाई को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल का 4,078वां दिन है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुल 4,077 दिन तक भारत की प्रधानमंत्री रही थीं। पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार 16 वर्ष, 286 दिन (6126 दिन) तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।
नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म देश की स्वतंत्रता के बाद हुआ। वह सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं। वह पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कम से कम अपना दो पूर्ण कार्यकाल पूरा किया है। उनके नाम लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानंत्री होने का रिकॉर्ड भी है।