---Advertisement---

जादूगोड़ा में मिला यूरेनियम का नया भंडार, 15598 टन आंका गया वजन

On: July 26, 2025 8:03 AM
---Advertisement---

जादूगोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा खनन क्षेत्र में यूरेनियम का एक नया और समृद्ध भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। भारत सरकार के परमाणु खनिज निदेशालय (एएमडी) और यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों और दस्तावेज़ों से यह बात स्पष्ट हुई है। यह यूरेनियम भंडार जादूगोड़ा के उत्तर-पश्चिम में बंगलासाई-मेचुआ क्षेत्र में है। यूरेनियम का यह भंडार लगभग 15,598 टन है। यह भंडार पहले से चालू जादूगोड़ा माइंस के विस्तार क्षेत्र में स्थित है। यूरेनियम के यह भंडार भारत की परमाणु ऊर्जा नीति को मजबूत करेगा। साथ ही यूसीआईएल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह क्षेत्र के लोगों के लिए रोज़गार और आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर भी साबित हो सकता है।

2020 से 2024 के बीच देश के चार राज्यों आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और तेलंगाना में कुल 93,700 टन नए यूरेनियम ऑक्साइड संसाधनों की खोज की गई है। इसमें अकेले झारखंड में इसकी उपलब्धता 27,156 टन और आंध्र प्रदेश में 60,659 टन है। वर्तमान में भारत में कुल यूरेनियम संसाधन 4.25 लाख टन से अधिक हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now