---Advertisement---

गढ़वा के वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक को महिला विकास समिति ने किया सम्मानित

On: July 27, 2025 11:02 AM
---Advertisement---


आज की सबसे बड़ी जरूरत है महिलाओं को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़कर समाज को सही दिशा देना। – विनोद पाठक

विनोद पाठक जी का मार्गदर्शन समिति के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है। – महिला विकास समिति

शुभम जायसवाल

गढ़वा। स्थानीय मथुरा बांध मंदिर परिसर में शनिवार को महिला विकास समिति गढ़वा द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक को सम्मानित किया गया। समिति की ओर से अध्यक्ष वीणा अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीणा शर्मा, सचिव मीना देवी, उपसचिव सविता शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से श्री पाठक को शॉल ओढ़ाकर एवं आम का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के उपरांत सहभोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने सहभागिता की।

इस अवसर पर महिला वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1990 के दशक में स्व. सुभद्रा शर्मा की अध्यक्षता में गठित महिला विकास समिति के गठन और उसकी निरंतर सक्रियता में पत्रकार विनोद पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में सदैव महिलाओं की समस्याओं, उपलब्धियों और आवाज को समाज के समक्ष मुखर रूप से रखने का कार्य किया।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए विनोद पाठक ने महिला विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा समाज में महिलाओं को केवल भोगवादी दृष्टिकोण से देखे जाने की प्रवृत्ति चिंताजनक है। यह दृष्टिकोण न सिर्फ महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, बल्कि मासूम बच्चियों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज की महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, परंतु समाज का दृष्टिकोण अभी भी पुरातन सोच से बाहर नहीं निकला है। नई पीढ़ी की महिलाओं को भारतीय संस्कृति और संस्कारों की परंपरा में ढालना आज की सबसे बड़ी चुनौती है।

कार्यक्रम के दौरान सुषमा केसरी, अंजू शर्मा, शकुंतला केसरी, श्वेता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, मीना केसरी, ललिता केसरी, गायत्री केसरी, शिल्पी कृष्णन, अंजलि कृष्णन, सानिया कृष्णन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन सावन महोत्सव के साथ किया गया, जहां महिलाओं ने कजरी गीतों का गायन कर सांस्कृतिक वातावरण का आनंद लिया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत