हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी डबलू यादव को यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मार गिराया। डबलू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी था और बिहार में हम नेता की हत्या सहित मर्डर व डकैती के कई गंभीर मामलों में वांछित था। एनकाउंटर हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुआ। मुठभेड़ स्थल से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हापुड़ में भी कई व्यापारी डबलू यादव के निशाने पर थे। सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में, बिहार के बेगूसराय का निवासी कुख्यात गैंगस्टर डबलू यादव के सीने में गोली लगने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
डबलू यादव ने 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या कर उनकी लाश को दियारा में छुपा दिया था और तब से ही वह फरार चल रहा था। कुख्यात डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या और हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट के कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। जिस पर बिहार पुलिस ने कुख्यात डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस को डबलू के हापुड़ में होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने डबलू को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी थी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो उसे नोएडा एसटीएफ की गोली लग गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।