---Advertisement---

रांची SSP की बड़ी कार्रवाई, 9 लापरवाह ASI को किया सस्पेंड

On: July 28, 2025 8:56 PM
---Advertisement---

Ranchi: डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही बरतने के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। साथ ही एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। वहीं, एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा।

डोरंडा थाना के संतोष कुमार रजक, खरसीदाग ओपी के नीतीश कुमार, लालपुर थाना के अजय कुमार दास, जगन्नाथपुर थाना के राजकुमार टाना भगत, सुखदेव नगर थाना के सूर्यवंशी उरांव, जगन्नाथपुर थाना के श्याम बिहारी रजक और अरविंद कुमार त्रिपाठी, बुढ़मू थाना के उमाशंकर सिंह, सदर थाना के अशोकनाथ सिंह को सस्पेंड किया गया है।

रांची पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि डीआईजी सह एसएसपी द्वारा आयोजित किए गए क्राइम मीटिंग में रांची में लंबित कांडों को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इसमें कई अनुसंधानकर्ताओं ने कोई विशेष रुचि नहीं ली, जिसकी वजह से कांड लंबित रह गए। मामले में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को शोकॉज कर उनसे जवाब भी मांगा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। वहीं, दो पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now