ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुरः मानगो गौड़ बस्ती निवासी 26 वर्षीय विशाल महतो का शव उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत से मिलने से सोमवार की शुभ सनसनी मच गई। इस बात की जब सूचना परिजनों को पुलिस से मिली तो परिजनों ने उसका शव उलीडीह थाना के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विशाल की गला घोंटकर हत्या की गई है, जबकि पुलिस इसे करंट लगने से हुई मौत बता रही है।


विशाल का शव उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत से बरामद किया गया। रविवार रात वह घर से सूर्य मंदिर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह पुलिस ने उसके शव की बरामदगी की सूचना परिजनों को दी।

शव मिलने की सूचना के बाद परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे लेकिन पोस्टमार्टम न करवाकर शव को लेकर थाना पहुंच गए। थाना के बाहर उन्होंने शव रखकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। इस दौरान डिमना रोड को भी जाम कर दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।

परिजनों का आरोप है कि विशाल की गला घोंटकर हत्या की गई है और पुलिस सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में करंट से मौत की बात सामने है, हालांकि मामले की छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *