Earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार देर रात 12.11 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रायटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के हवाले से बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई।
GFZ के अनुसार भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया. झटका काफी तेज था, हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। अंडमान सागर और उसके आसपास के द्वीप क्षेत्र भूकंपीय रूप से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं और सुनामी का भी खतरा बना रहता है।