रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

On: July 31, 2025 12:16 AM

---Advertisement---
रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को रांची पुलिस ने अपहरण के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर एक स्कूली छात्रा के अपहरण ने राजधानी में सनसनी फैला दी थी, लेकिन डीआईजी सह एसएसपी रांची और उनकी टीम वर्क के बदौलत न सिर्फ अपहरण के दो घंटे के भीतर छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया बल्कि एक नाबालिग सहित चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया।
फिरौती के लिए रची अपहरण की साजिश
डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि रामगढ़ पुलिस के सहयोग से छात्रा को कुज्जू से बरामद कर लिया गया है।। वहींं, पुलिस की टीम ने रामगढ़ के गोला से चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ में खुलासा किया है कि फल कारोबारी की बेटी का अपहरण दस लाख की फिरौती वसूलने के लिए किया था। इसकी पूरी प्लानिंग छात्रा के पड़ोस में रहने वाले रूद्रांश विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था और अंजाम भी दिया। गिरफ्तार आरोपियों में चर्च रोड निवासी रूद्रांश विश्वकर्मा, मेन रोड के विकास कुमार दास, अरगोड़ा के ऋषभ बर्मन और शक्ति कुमार शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा और एक चाकू भी बरामद किया है। इस घटना में एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आठवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण बुधवार सुबह लगभग 8 बजे किया गया था। रूद्रांश ने तीन दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के अपहरण की योजना बनाई। इसके लिए रेकी भी की गई। जब बुधवार सुबह छात्रा टुकटुक से स्कूल जाने लगी, तभी आरोपी अपनी कार से सिरमटोली फ्लाइओवर में टुकटुक में टक्कर मारा और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। इसके बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही रांची पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल प्रदेश के अन्य जिलों को भी अलर्ट जारी किया गया। पुलिस के दबाव के कारण अपहरणकर्ता बच्ची को रामगढ़ के कुज्जू में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की दबिश की वजह से अपराधी भाग नहीं सके और गोला के पास अपराधियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। जांच में सामने आया है कि अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को अगवा करने के लिए किराए पर ली गई एक “ड्रीम कार” का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने छात्रा के अपहरण के लिए ड्रीम कार कंपनी से भाड़े पर लिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए इस गाड़ी का नंबर भी बदला गया था।