---Advertisement---

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर डीसी ने पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को किया सम्मानित

On: July 31, 2025 10:05 AM
---Advertisement---

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने हेतु पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने सम्मानित किया।

उन्होंने उन्हें 2 हजार रू का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया । साथ ही उपायुक्त ने सभी नागिरकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटना के घायलों को अनदेखा नहीं करें, मददे करें और जीवन बचाने में अपना योगदान दें।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीटीओ, एसडीएम, डीएसपी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल

सड़क दुर्घटना में पिछले एक माह में 10 लोगों की हुई मृत्यु, हेलमेट नहीं पहनने के कारण गई 8 लोगों की जान

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, एसडीएम घाटशिला श्री सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम श्री गौतम कुमार, एसडीपीओ घाटशिला श्री अजीत कुजूर, डीएसपी ट्रैफिक श्री नीरज, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री भोला प्रसाद व अन्य डीएसपी समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों मुआवजा भुगतान एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि पिछले एक माह में 22 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें 10 लोगों की मृत्यु तथा 20 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। समीक्षा में पाया गया कि 8 व्यक्ति ऐसे थे जिनका हेलमेट नहीं होने के कारण जान चली गई । उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इसपर गंभीर चिंता जताते हुए पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर हेलमेट नहीं पहनने वालों को पेट्रोल नहीं देने, ट्रैफिक पुलिस को सख्ती से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ।

सड़क दुर्घटना के घायलों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड समारिटन को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया गया । इस मौके पर पोटका के खरियासाई निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को 2 हजार रू का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। जिला के वरीय पदाधिकारियों ने गुड समारिटन की सराहना करते हुए उन्हें इस नेक कार्य के लिए सराहना की जिन्होने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया । गुड समारिटन को कानूनी कार्रवाई से अलग रखा जाता है, इसकी भी जानकारी जनसाधारण तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया ।

उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के लंबित 35 मामलों पर प्रभावित परिवारों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी दिया गया । घूमावदार या अंधा मोड़ के समीप स्लाइडिंग बैरियर लगाने, ब्लैक स्पॉट में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने की बात एनएचएआई प्रतिनिधि को कही गई।

366 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, ट्रैफिक पुलिस ने 23 लाख रू. से ज्यादा जुर्माना वसूला

मई माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 366 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया । वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 23 लाख 50 हजार रू. जुर्माने की वसूली की गई । 2001 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गए जिनमें 1695 पुरूष एवं 305 महिलाएं हैं

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम