---Advertisement---

आज से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, आम आदमी की जेब पर सीधा असर

On: August 1, 2025 2:35 PM
---Advertisement---

Rules Change From 1st August 2025: एक अगस्त से भी कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है जिनका आप पर सीधे असर पड़ सकता है। इन बदलावों में यूपीआई में कई अहम बदलावों से लेकर एलपीजी गैस की कीमतों और बैंकिग से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि 1 अगस्त से क्या-क्या बदलने वाला है और इसका असर आप पर कैसे पड़ेगा।

UPI यूजर्स के लिए नई लिमिट

यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। अब कोई भी यूजर एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेगा। अगर किसी के पास एक से अधिक यूपीआई ऐप हैं, तो हर ऐप पर यही लिमिट लागू रहेगी।

SBI क्रेडिट कार्ड पर बीमा कवर खत्म

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कुछ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद कर दिया है। यह नियम आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गया है, जिससे अब कार्डधारकों को यह लाभ नहीं मिलेगा।

बैंकिंग संशोधन कानून

बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 के प्रमुख प्रावधान एक अगस्त से लागू होंगे। संशोधित कानून का उद्देश्य बैंक प्रशासन को बेहतर बनाना व जमाकर्ताओं और निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सरकारी बैंकों में लेखा-परीक्षा में सुधार करना और सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाना है। अब सरकारी बैंकों को बिना दावे वाले शेयरों, ब्याज और बॉन्ड राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में स्थानांतरित करने की मंजूरी होगी।

2 हजार रुपये से अधिक की UPI ट्रांजैक्शन पर कोई GST नहीं

यूपीआई यूजर्स के लिए अच्छी खबर भी है और वो ये है कि 2 हजार रुपये से अधिक की यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कमी की गई है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। हालांकि आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दामों की समीक्षा की जाती है। इस बार बदलाव केवल कमर्शियल सिलेंडर पर सीमित रहा है।

मार्केट रेपो और ट्राई पार्टी रेपो परिचालनों के लिए नए कारोबारी घंटे

मार्केट रेपो और ट्राई पार्टी रेपो परिचालनों के लिए कारोबारी समय एक घंटे बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिए जाएंगे। नया समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

ATF कीमतों में बदलाव

Air Turbine Fuel (ATF) की कीमतों में बदलाव का सीधा असर हवाई टिकटों की कीमतों पर पड़ता है। यदि 1 अगस्त को ATF महंगा होता है, तो हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, जबकि कीमतों में कमी होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

AutoPay ट्रांजैक्शन

AutoPay ट्रांजैक्शन (जैसे म्यूचुअल फंड SIP, OTT सब्सक्रिप्शन) तीन निर्धारित समय स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे – सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1-5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।

PNB ग्राहकों के लिए KYC जरूरी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को 8 अगस्त, 2025 तक अपना KYC (अपने ग्राहक को जानें) अपडेट कराने के लिए कहा है। जिन ग्राहकों का KYC 30 जून, 2025 तक पेंडिंग था, उनके लिए ये डेडलाइन तय की गई है। अगर समय पर KYC अपडेट नहीं कराया गया तो खाते से लेनदेन में दिक्कत आ सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now