---Advertisement---

साहिबगंज में नाव पलटी, एक की मौत; तीन लापता

On: August 2, 2025 11:24 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगा नदी में नाव पलटने से 31 सवारों में से चार लोग डूब गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। डूबने वाले चारों युवक आदिवासी हैं। घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

बिंदुवासनी मंदिर के पास एक गांव के 17 आदिवासी युवक चूहे मारने निकले थे और महाराजपुर गंगा घाट पहुंचकर नाव से गंगा पार गए। लौटते समय नाव पर कुल 31 लोग सवार हो गए। अधिक भार के कारण उफनती गंगा में नाव असंतुलित होकर पलट गई। अधिकांश लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन चार आदिवासी युवक डूब गए। कुछ युवकों ने गंगा में डुबकी लगाकर काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला, लेकिन कृष्णा, जमाई और एक अन्य व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका। काहा हांसदा की मौत हो चुकी है और उसका शव जिला सदर अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now