ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत देशभर के 9 करोड़ 70 लाख किसानों के बैंक खातों में ₹2000 की राशि ट्रांसफर की गई है। यह आर्थिक सहायता किसानों को हर चार महीने में दी जाती है, ताकि वे खेती-किसानी से जुड़ी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें। इससे पहले 18 जून 2024 को उन्होंने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। इस बार भी किसानों के खाते में यह राशि क्रेडिट होना शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में करीब 2,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।

ऐसे चेक करें अपना नाम

20वीं किस्त आई या नहीं इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।

इसके बाद आपको Farmer Corner में जाकर Beneficiary Status पर जाना होगा

Beneficiary Status पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

इस पेज पर आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या बैंक खाता नंबर डालना होगा।

जानकारी फिल करते ही आपके सामने 20वीं किस्त का स्टेटस दिख रहा होगा।

अगर स्टेटस में e-KYC, Land Seeding और Aadhaar-Bank Seeding का विकल्प यस में शो हो रहा है तो समझिए आपके खाते में पैसा आएगा या फिर आ चुका है।