ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के मायापुर पंचायत अंतर्गत पहाड़कोचा गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम प्रधान भुनेश्वर सिंह के घर के पास एक विशाल अजगर दिखाई दिया। लगभग 11 फीट लंबा और करीब 20 किलो वजनी इस अजगर को देखने के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

इंचार्ज फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में अमन गुप्ता, कृष्णा सिंह, लक्ष्मण यादव (ट्रैकर) तथा स्थानीय ग्रामीणों — शेरा गुप्ता, पवन गुप्ता व आकाश गुप्ता की मदद से अजगर को सुरक्षित पकड़कर बीसी-12 के घने जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि जीवों को सुरक्षित जंगल में स्थानांतरित किया जा सके। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि सांप पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी होते हैं।ये चूहे और कीटों का शिकार कर फसलों की रक्षा करते हैं। खाद्य श्रृंखला को संतुलन में रखते हैं। कई अन्य जानवरों के लिए भोजन का स्रोत होते हैं। इनसे बनी दवाइयां जीवन रक्षक साबित होती हैं। जहां सांप पाए जाते हैं, वह क्षेत्र जैविक रूप से समृद्ध और स्वस्थ माना जाता है।

वन विभाग ने अपील की है कि सांपों को न मारें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी वन्यजीव के दिखने पर शांति बनाए रखें और तुरंत विभाग को सूचित करें। जंगल में प्रवेश करते समय सतर्क रहें, विशेषकर बरसात के मौसम में क्योंकि भालू और अन्य वन्यजीव अधिक सक्रिय रहते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को अकेले जंगल में न भेजें। बता दें कि इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को बारेसाढ़ क्षेत्र के जंगलों में सांपों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया था।