रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत गंभीर है और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का प्रभार सौंपा है। वहीं, दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क, तथा सूचना प्रौद्योगिकी व ई-गवर्नेंस विभाग सौंपे गए हैं।
राज्यपाल के आदेश से मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि झारखंड विधानसभा का तीसरा मानसून सत्र चल रहा है और मंत्री रामदास सोरेन स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनसे संबंधित विभागीय प्रश्नों, याचिकाओं, विधेयकों और अन्य विधायी कार्यों के देने हेतु अन्य मंत्री को अधिकृत किया गया है।
इस आदेश के अनुसार सुदिव्य कुमार सोनू को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग दिए गए हैं। रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में यह दोनों मंत्री इन संबंधित विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।