---Advertisement---

रांची में भीषण अग्निकांड: सहजानंद चौक स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, लाखों की क्षति

On: August 3, 2025 10:48 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता/डेस्क

रांची। राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक के पास रविवार सुबह एक कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में दुकानदारों को लाखों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, एहतियातन प्रशासन ने सहजानंद चौक के आसपास के मुहल्लों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राहत की बात यह है कि इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट गए थे। रविवार सुबह अचानक एक दुकान में आग लग गई, जो तेजी से पूरी कमर्शियल बिल्डिंग में फैल गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। नुकसान का सही आंकलन फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा।

इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now