---Advertisement---

फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, PoK में निकाला गया ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी का जनाजा

On: August 3, 2025 11:49 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी ताहिर हबीब था, जिसका जनाजा-ए-गायब गुलाम कश्मीर (PoK) के काई गल्ला गांव में निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आतंकी के जनाजा-ए-गायब में शामिल हुए, जिनमें बुजुर्ग, पाकिस्तान के पूर्व सैनिक और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य शामिल थे। जनाजा-ए-गायब तब आयोजित होता है जब शव उपलब्ध न हो। पीओके से सामने आई इस तस्वीर से एक बार फिर साबित हुआ कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता थी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ताहिर हबीब पहले पाकिस्तानी सेना में जवान था, बाद में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गया। उसने पहलगाम हमले में अहम भूमिका निभाई, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या हुई थी। इंटेलिजेंस रिकॉर्ड में उसे “अफगानी” के नाम से जाना जाता था, क्योंकि वह सदोई पठान समुदाय से था, जिसकी जड़ें अफगानिस्तान और पूंछ विद्रोह से जुड़ी हैं।

जनाजे के दौरान लश्कर कमांडर रिजवान हनीफ को ताहिर हबीब के परिजनों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया। जब उसने जबरदस्ती की कोशिश की, तो स्थानीय लोगों और लश्कर आतंकियों के बीच तीखी बहस हुई। एक आतंकी द्वारा बंदूक निकालने पर गांव में आक्रोश फैल गया। अब ग्रामीण आतंकियों के खिलाफ सार्वजनिक बहिष्कार की योजना बना रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now