---Advertisement---

पलामू: राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

On: August 3, 2025 9:47 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। वे पोलपोल में हाईवे निर्माण साइट पर फायरिंग की योजना बना रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते कार्रवाई कर पलामू जिले के रहने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पलामू पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने टोल प्लाजा चुकरु के पास निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए, जो रुकने का संकेत मिलने पर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता से पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। वे सतबरवा की ओर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों गिरफ्तार आरोपी राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उसके निर्देश पर चियांकी से पोलपोल (सतबरवा) की हाईवे निर्माण साइट पर गोलीबारी करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (लोहरसी, पिपराटांड़ थाना) और रजनीकांत मेहता (लोहड़ी, पड़वा थाना) के रूप में हुई है। उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now