---Advertisement---

पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

On: August 5, 2025 7:27 PM
---Advertisement---

रामगढ़: दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा, और सभी की आंखें नम थीं। देश के कई प्रमुख नेता भी अंतिम विदाई में मौजूद रहे।

शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को मंगलवार को विधानसभा में अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया गया। रांची से नेमरा तक हजारों लोग अंतिम दर्शन को बेसब्री से इंतजार करते रहे। गुरुजी के चाहने वाले सुबह से ही सड़कों के किनारे जुटे हुए थे। नेमरा पहुंचने के बाद शिबू सोरेन की अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए गए। शिबू सोरेन को जब घाट पर ले जाने की तैयारी चल रही थी उससे पहले पत्नी रूपी सोरेन फफक कर रो पड़ी। सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें संभालते दिखाई पड़ी। इस दौरान वहां पर जितने लोग मौजूद थे सबकी आंखें नम हो गयी थी। शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर को जैसे ही घाट ले जाने के लिए निकाला गया हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े, उनके साथ दोनों बेटे भी थे जिसकी आंखें नम थीं। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान नेमरा गांव की गलियों में भावुक माहौल था, ग्रामीणों ने फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई दी।

दिशोम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में देशभर के दिग्गज नेता शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रांची से नेमरा सड़क मार्ग से पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, अन्नपूर्णा देवी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, सांसद पप्पू यादव, अर्जुन मुंडा, सुदेश महतो, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत झारखंड के कई मंत्री-विधायक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई