तेज प्रताप यादव ने VVIP के साथ किया गठबंधन, राजद-कांग्रेस को भी शामिल होने का दिया न्योता

On: August 5, 2025 8:59 PM

---Advertisement---
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक टीम बनाई है। लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके बाद तेज प्रताप ने बगावती रुख अपनाते हुए अपनी टीम का गठबंधन विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) से किया है।
तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया है और आगे की लड़ाई मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि विरोधियों के बावजूद वे आगे बढ़ते रहेंगे। तेज प्रताप ने अपनी पार्टी में राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को जुड़ने का न्योता भी दिया। वहीं, महागठबंधन की सहयोगी पार्टी वीआईपी (मुकेश सहनी) को उन्होंने बहुरूपिया करार दिया है।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को जनता से जुड़कर उनके सुख-दुख में साथ देना चाहिए। उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वे आगे की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि विरोधियों को यह खल सकता है, लेकिन वे लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि वे तेजस्वी को शुरू से आशीर्वाद देते आए हैं और उन्हें किसी पद या लोभ की चाह नहीं है। तेजप्रताप ने यादव और मुस्लिम समुदाय को साथ लेकर चलने की बात कही। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि तेजस्वी के खिलाफ जो साजिश हो रही है, उसका पर्दाफाश जल्द होगा। वहीं मुकेश रौशन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर तेजप्रताप बोले कि मैनें अमानत के तौर पर महुआ मुकेश रौशन को दिया था। अगर वो महुआ सीट के लिए रो रहे हैं, तो हम उनको झुनझुना पकड़ा रहे। महुआ की स्थिति क्या थी, मैॆंने बदला है। हमने कहा है कि हम निर्दलीय लड़ेंगे, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन दिया है। हम जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते।