रायबरेली: उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने थप्पड़ मार दिया। ये घटना तब हुई जब मौर्य रायबरेली पहुंचे थे। रोहित द्विवेदी नाम के युवक ने पहले मौर्य को माला पहनाई और फिर पीछे से सिर पर हाथ मारा। मौर्य की चीख सुनकर समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और पीट-पीटकर घायल कर दिया। हमलावर ने हमले का कारण मौर्य के ब्राह्मण जाति, सनातन धर्म और भगवान राम के खिलाफ दिए गए बयानों को बताया। स्वामी प्रसाद फतेहपुर जा रहे थे। रास्ते में रायबरेली में रुके थे। तभी उन पर हमला हुआ। घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की है।
रोहित द्विवेदी के साथ में एक और लड़के को भी पीटा गया है। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों लड़कों को बचाया। हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला फतेहपुर रवाना हो गया। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडाराज और ठाकुरों को खुली छूट मिल चुकी है। मौर्य ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ही गुंडे बेखौफ हैं, जिससे स्पष्ट है कि क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि हमला करने वाले योगी आदित्यनाथ की बिरादरी (ठाकुर) से हैं, इसलिए सरकार चुप है और उन्हें क़ानून तोड़ने की छूट मिली हुई है। मौर्य ने कहा कि यही उत्तर प्रदेश का जंगलराज है, जो अब सबके सामने आ चुका है।