---Advertisement---

झारखंड के कुख्यात अपराधी छोटू सिंह का यूपी में एनकाउंटर, AK-47 से फायरिंग के बाद STF ने किया ढेर

On: August 7, 2025 12:54 PM
---Advertisement---

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात यूपी एसटीएफ और झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें छोटू मारा गया। उसने एसटीएफ पर AK-47 और 9mm पिस्टल से हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया। मौके से AK-47, 9mm पिस्टल, तीन दर्जन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन, जिस पर ₹4 लाख का इनाम था, प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था। सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ ने शंकरगढ़ क्षेत्र में उसे घेरा। इस दौरान आशीष ने AK-47 और पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आशीष रंजन उर्फ छोटू धनबाद का कुख्यात अपराधी था, जिस पर हत्या, लूट और फिरौती जैसे गंभीर आरोप थे। अमन सिंह की हत्या के बाद वह उसके आपराधिक नेटवर्क का संचालन करने लगा था। धनबाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सूचना मिलने पर प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात की उसकी योजना को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें