---Advertisement---

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: झारखंड पुलिस में 23 हजार पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती!

On: August 7, 2025 6:39 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड पुलिस में कुल 82,277 पदों में से 23,673 पद रिक्त हैं, जिन्हें सीधी भर्ती और प्रोन्नति के जरिए भरा जाएगा। चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर इंस्पेक्टर तक के पद इसमें शामिल हैं। राज्य सरकार ने नई संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 को मंजूरी दी है, जिसके तहत आरक्षी व समकक्ष पदों (जैसे उत्पाद सिपाही, कक्षपाल, वनरक्षी, होमगार्ड) की संयुक्त भर्ती होगी। इसके तहत पुराने विज्ञापन रद्द कर दिए गए हैं। पूर्व आवेदकों को फीस व उम्रसीमा में छूट मिलेगी। सरकार जल्द ही रिक्तियों को भरने के लिए अधियाचना भेजेगी, और नई नियमावली के तहत ही सभी प्रक्रियाएं होंगी।

भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 211.04 पुलिसकर्मी हैं और प्रति किलोमीटर क्षेत्र में औसतन 0.96 पुलिसकर्मी तैनात हैं। यह स्थिति अपेक्षित मानकों से कमतर मानी गई है।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now