ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल ,पटमदा में विद्यार्थियों और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए गुरुवार (07-08-2025)को झारखंड अग्निशमन मानगो विभाग से संजय कुमार सिंह जी और दिलीप कुमार साहू जी द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.। इस अभ्यास के दौरान छात्रों और शिक्षकों को घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह से काबू पाया जाए इसकी जानकारी दी गई साथ ही ऊँचे भवन,माल इत्यादि में भी अगर आग लग गया हो तो आग से सुरक्षित निकलने, प्राथमिक सुरक्षा उपाय अपनाने और अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी.

मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और बच्चों में आपदा के प्रति व्यावहारिक समझ विकसित करना था। आग लगने की स्थिति में अपनाये जाने वाले ”ड्रॉप, रोल एंड कवर”, सुरक्षित निकासी मार्ग और अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का प्रर्दशन भी किया गया। अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज की ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया। बच्चों को आग बुझाने का अभ्यास भी करवाया गया। छात्राओं को आग लगने के कारण जानमाल की हानि को रोकने और अपने साथ अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के प्रशिक्षण भी दिया गया।

मौके पर विधालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह मौजूद थे । प्राचार्य जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आपने समय निकालकर हमारे बच्चों को जो भी आग से बचने का प्रशिक्षण दिया वो सचमुच सराहनीय और सार्थक है।